जलजमाव व गंदगी बनी वार्ड की पहचान

प्रभात खबर आपके द्वार. वार्ड नंबर-14 के लोगों ने खुलकर रखी अपनी समस्या चास : चास का वार्ड नंबर-14 कई समस्याओं से जूझ रहा है. फिलहाल वार्ड वासी जल जमाव, गंदगी व पेयजल संकट सहित अन्य समस्याओं से रोजाना दो-चार हो रहे हैं. कहने को तो वार्ड नंबर-14 चास मेन रोड व गरगा नदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 6:34 AM

प्रभात खबर आपके द्वार. वार्ड नंबर-14 के लोगों ने खुलकर रखी अपनी समस्या

चास : चास का वार्ड नंबर-14 कई समस्याओं से जूझ रहा है. फिलहाल वार्ड वासी जल जमाव, गंदगी व पेयजल संकट सहित अन्य समस्याओं से रोजाना दो-चार हो रहे हैं. कहने को तो वार्ड नंबर-14 चास मेन रोड व गरगा नदी के बीच में बसा हुआ है. इसके बाद भी यहां आज के लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिली. यह कहना है यहां के लोगों का. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में यहां के लोगों ने खुलकर अपनी समस्या रखी. कहा : फिलहाल वार्डवासी वर्षों से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे है. इस कारण बारिश के दिनों में एक दर्जन से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर जाता है.
आश्वासन के सिवा कुछ न मिला : जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम सहित बोकारो विधायक को लिखित रूप से संज्ञान में दिया गया है. सभी ने सिर्फ आश्वासन ही दिया. समस्या से निजात दिलाने का प्रयास नहीं किया. कॉलोनी वासी कहते है कि इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि सक्रिय नहीं है. करीबन 15 हजार जन संख्या वाले वार्ड-14 के अधिकांश लोग नौकरी व व्यवसाय करते हैं. रोजी-रोजगार के कारण आंदोलन भी नहीं कर पाते हैं.
पेयजल समस्या : इस वार्ड क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी के आधे भाग में वर्षों से पेयजल समस्या है. नगर निगम सहित किसी मद से डीप बोरिंग सहित चापाकल नहीं लगाया गया है. गरमी के दस्तक देते ही यहां पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. पानी के लिए यहां के लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है. लोगों को बोकारो सेक्टर वन से पानी लाना पड़ता है.
नाली का अभाव
इस वार्ड क्षेत्र में जरूरत के अनुसार अभी तक नाली का निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं सुल्तान नगर, हाजी मुहल्ला, अंसारी नगर सहित कई अन्य कॉलोनियों का पानी इस वार्ड क्षेत्र में आता है. जल निकासी के लिए पर्याप्त रूप में नाली नहीं होने से दूसरी कॉलोनियों के गंदा पानी की निकासी नहीं हो पाती है.
दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है बांस पर झूलता बिजली का तार
राम नगर कॉलोनी के कुछ घरों में बांस के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस कारण वार्डवासी लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है. यहां के लोग ने बिजली पोल व लो-वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए कई बार बिजली विभाग का चक्कर लगा चुके है.
सभी समस्या से शीघ्र मिलेगी निजात
इस वार्ड क्षेत्र में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आयी सभी समस्याओं को निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम की कार्य योजना में शामिल कराया गया है. शीघ्र ही बड़ा नाला का निर्माण शुरू होगा. साथ ही बिजली पोल सहित अन्य समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
लक्ष्मण प्रसाद, पार्षद, वार्ड-14 चास

Next Article

Exit mobile version