22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री की बैठक में उठे कई मामले

पेटरवार: प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई़ अध्यक्षता बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने की़ रविशंकर जायसवाल ने कहा कि प्रखंड के पंचायतों में विभिन्न विभागों का कार्य चल रहा है जिसमें कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाये गये है. इन्होंने 15 दिनों […]

पेटरवार: प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई़ अध्यक्षता बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने की़ रविशंकर जायसवाल ने कहा कि प्रखंड के पंचायतों में विभिन्न विभागों का कार्य चल रहा है जिसमें कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाये गये है. इन्होंने 15 दिनों के अंदर कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड लगाने की हिदायत दी. कहा कि एनएच 23 पथ के किनारे ढाबा एवं होटलों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जाती है, ऐसी बात नहीं है कि उत्पाद विभाग को इस बात की जानकारी नहीं है परंतु खानापूर्ति के नाम पर कभी-कभार छापामारी की जाती है. उन्होंने अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों पर नकेल कसने की मांग की़

कृषक मित्र हड़ताल पर हैं : प्रखंड बीस सूत्री सदस्य प्रदीप कुमार नायक ने एक मामला उठाते हुए कहा कि पेटरवार एक कृषि प्रधान प्रखंड है. कृषि सुविधा के विषय पर जब प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी बबलू यादव एवं बीटीएम लुटबरन महतो से जानना चाहा कि आनेवाला समय बरसात का है जो कृषि कार्य के लिए उपयुक्त है ऐसे समय में विभाग किसानों के लिए क्या-क्या सुविधा मुहैया करायेगी़ इस बाबत दोनों अधिकारियों ने जबाब दिया कि कृषक मित्र हड़ताल पर हैं, जब तक वे हड़ताल से वापस नहीं आते हैं तब तक कृषि से संबंधित कोई कार्य नहीं हो सकता.

ये थे मौजूद : बीस सूत्री समिति सदस्य सचिन मिश्रा, श्रीधर महतो, अकिल मरांडी, बसारत अंसारी, मंजू कुमारी जैन, सांसद प्रतिनिधि शांति लाल जैन, विधायक प्रतिनिधि रतन कुमार सेठी, सीओ विजय सिंह विरुवा, पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, एमओ रविरंजन प्रसाद, सहायक अभियंता देवी लाल हांसदा, बीइइओ राकेश रंजन प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक लालचंद यादव, सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी मानुघोष सहित, पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे़

दोषियाें पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

जिला बीस सूत्री समिति के सदस्य शुकदेव तुरी एवं प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सूरज नायक ने कहा कि पिछरी दक्षिणी पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वैसे लोगों को शौचालय दिया गया है जो सुखी संपन्न है. इस पर बीडीओ रजनी रेजीना इंदवार ने कहा कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है, इसकी जांच करायी जायेगी़ जांचोपरांत मामला सही पाया तो संबंधित लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी़

सूची उपलब्ध कराने की मांग

समिति सदस्यों ने कहा : 14वें वित्त आयोग की राशि से प्रखंड के चांपी, उलगडा, पतकी, चरगी एवं अन्य पंचायतों में लाखों रुपये मूल्य की खरीदारी की गयी है उसकी सूची उपलब्ध कराने की मांग सदन के पटल पर रखी गयी़ इसके अतिरिक्त सफेद राशन कार्ड, मांस-मछली बिक्रेताओं को लाइसेंस उपलब्ध कराने, प्रज्ञा केंद्र, डोभा निर्माण, मुर्गीपालन शेड, कूप निर्माण, कौशल विकास, मिट्टी जांच आदि से संबंधित मामले सदन में उठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें