चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार
बोकारो: सेक्टर चार थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक (जेएच09यू-3905) के साथ शुक्रवार को बोकारो जेनरल अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया. युवक सेक्टर तीन ए निवासी कुनाल कुमार है. पुलिस के अनुसार, कुनाल ने विगत 21 मई को सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित मारूती शो रूम के सामने से बाइक […]
बोकारो: सेक्टर चार थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक (जेएच09यू-3905) के साथ शुक्रवार को बोकारो जेनरल अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया. युवक सेक्टर तीन ए निवासी कुनाल कुमार है.
पुलिस के अनुसार, कुनाल ने विगत 21 मई को सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित मारूती शो रूम के सामने से बाइक की चोरी की था. इसके बाद बीजीएच के शुल्क पार्किंग क्षेत्र में बाइक लगा दी थी. इस बात की भनक पुलिस को मिल चुकी थी. पुलिस कुनाल पर नजर रखे हुए थी. शुक्रवार को कुनाल बीजीएच के पार्किंग क्षेत्र पहुंच कर बाइक ले जा रहा था. इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.