मार्शल आर्ट से होता शारीरिक व मानसिक विकास : डॉ रवि

राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट सेमिनार का उद‍्घाटन जैनामोड़ : राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट के दो दिवसीय सेमिनार का उद‍्घाटन शनिवार को बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने किया. मुख्य अतिथि ग्रांड मास्टर सह भारत गौरव से पुरस्कृत डॉ रवि लालवानी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ सीके ठाकुर उपस्थित थे. डॉ लालवानी ने कहा कि मार्शल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 4:26 AM

राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट सेमिनार का उद‍्घाटन

जैनामोड़ : राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट के दो दिवसीय सेमिनार का उद‍्घाटन शनिवार को बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने किया. मुख्य अतिथि ग्रांड मास्टर सह भारत गौरव से पुरस्कृत डॉ रवि लालवानी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ सीके ठाकुर उपस्थित थे. डॉ लालवानी ने कहा कि मार्शल आर्ट से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. यह कला सीखने से युवक व युवती निडर होकर आत्मरक्षा कर सकते है.
इस दौरान डॉ लालवानी ने आठ बच्चों को ब्लैक बेल्ट दिया. जिसमें पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, मीना कुमारी, राजकुमार विश्वकर्मा, दिलीप महतो, सूरज वर्मा, पंकज कुमार, शहनवाज आलम शामिल है. सेमिनार में धनबाद, जमशेदपुर, पटना व बोकारो के लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. श्री बाटुल ने कहा कि डॉ लालवानी जैसे प्रशिक्षक से मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण झारखंड के युवाओं का मिल रहा है. यह गौरव की बात है. इनके प्रशिक्षण से बच्चे व युवा राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे.
उन्होंने फेडरेशन काे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रशिक्षक कुलदीप सिंह जमशेदपुर, मधुसूदन बाउरी धनबाद, सुधीर कुमार पटना के अलावे बोकारो के शहनवाज आलम, मधुसूदन महतो, दीपचंद्र प्रसाद, कुमार पंकज, तारकेश्वर महतो, चंद्रहास पांडेय, अभिजीत सिंह, साजन कुमार, रंजनी भवनी, कुलदीप प्रजापति आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version