profilePicture

30 को बंद रहेंगी दवा दुकानें

ऑनलाइन फार्मेसी व इ-पोर्टल का विरोधप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 4:29 AM

ऑनलाइन फार्मेसी व इ-पोर्टल का विरोध

बोकारो जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की बैठक
गंभीर मरीजों के लिए जारी रहेगी आपातकालीन सेवा
बोकारो : ऑनलाइन फार्मेसी व इ-पोर्टल के खिलाफ और फार्मासिस्टों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बोकारो जिले की 700 दवा दुकानें 30 मई को बंद रहेंगी. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की शनिवार को चास स्थित कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष एचएन दूबे व संचालन महासचिव सुजीत चौधरी ने की. बताया कि यह बंदी ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के निर्देश पर की जा रही है. बंदी में दवा के थोक व खुदरा दुकानदार शामिल रहेंगे. गंभीर मरीजों के लिए एसोसिएशन की ओर से आपातकालीन सेवा जारी रखी जायेगी.
वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में फार्मासिस्ट व ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण समस्या का अविलंब निदान किया जाये. ऑन लाइन फार्मेसी, केंद्रीय इ-पोर्टल का विचार किसी भी केमिस्ट को स्वीकार नहीं है. इ-पोर्टल नीति से भारत में दवाओं का अभाव हो
जायेगा. दवा मूल्य नियंत्रण नीति में केमिस्टों का शोषण किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जायेगा. केंद्रीय दवा कानून संशोधन में दवा विक्रेताओं का विचार स्वीकार किया जाये. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश गुप्ता, झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, महासचिव अमर कुमर सिन्हा, कोषाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, संगठन सचिव विनोद कुमार ने केंद्र सरकार से सभी मामलों पर समाधान करने की बात कही है.
जिला के 10 स्कूलों में मिलेंगी पब्लिक स्कूल जैसी सुविधाएं
प्रशासन. जून माह की कार्ययोजना को ले डीसी ने दिया अधिकारियों को निर्देश

Next Article

Exit mobile version