गोमिया के एमओ आइसी को शो-कॉज

बोकारो: जिला समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को एनआरएचएम की समीक्षा बैठक हुई. शुरुआत में ही गोमिया के एमओ आइसी डॉ राकेश को बैठक में नहीं आने पर सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने श-कॉज दिया. हालांकि अवकाश का आवेदन पत्र डॉ राकेश ने अपने प्रतिनिधि को देकर भेजा था. इसे सीएस ने नामंजूर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 9:43 AM

बोकारो: जिला समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को एनआरएचएम की समीक्षा बैठक हुई. शुरुआत में ही गोमिया के एमओ आइसी डॉ राकेश को बैठक में नहीं आने पर सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने श-कॉज दिया. हालांकि अवकाश का आवेदन पत्र डॉ राकेश ने अपने प्रतिनिधि को देकर भेजा था. इसे सीएस ने नामंजूर कर दिया. अध्यक्षता सीएस ने की.

इसके बाद एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की गयी. बेरमो व गोमिया को हर मामले में पीछे पाते हुए सीएस ने मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक लक्ष्य प्राप्ति करने का निर्देश दिया. मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएमओ एके पोद्दार, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीटीओ डॉ एके सिंह, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार आदि मौजूद थे.

पेटरवार के छह स्वास्थ्य कर्मी होंगे निलंबित : इसके बाद बैठक में ही कमिश्नर ने सिविल सजर्न को पेटरवार के छह कर्मियों को अविलंब निलंबित करने का आदेश दिया. गौरतलब है कि शनिवार को पेटरवार के छह स्वास्थ्य कर्मियों पर पेटरवार स्वास्थ्य केंद्र में शराब पीने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गयी थी. शनिवार को ही मौके पर देर रात को सिविल सजर्न डॉ सिंह व डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा गये थे. सभी कर्मियों को शो-कॉज करने की बात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अलबेल केरकेट्टा से कही गयी थी. शो कॉज के जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version