दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल

बोकारो : चास थाना पुलिस ने दहेज की खातिर पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में रविवार को चास के शिव शक्ति नगर निवासी विकास मोदक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी विकास की पत्नी अर्चना देवी ने चास थाना दर्ज कराया है. मामले में अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 5:21 AM

बोकारो : चास थाना पुलिस ने दहेज की खातिर पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में रविवार को चास के शिव शक्ति नगर निवासी विकास मोदक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

घटना की प्राथमिकी विकास की पत्नी अर्चना देवी ने चास थाना दर्ज कराया है. मामले में अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया है. अर्चना के अनुसार, उसका पति विकास मोदक का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है. पति ने कार खरीदी है. उक्त कार का किस्त जमा करने की दबाव विवाहिता पर बनाया जाता है.
किस्त नहीं देने पर पति द्वारा अक्सर मारपीट की जाती है. प्रताड़ना से तंग आकर अर्चना ने गत जनवरी माह में जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. अर्चना का इलाज चास के नीलम अस्पताल में कराया गया. यहां पुलिस को दिये बयान में अर्चना ने अपने पति व अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
चांदो के मुखिया के खिलाफ बीडीओ ने दर्ज कराया केस

Next Article

Exit mobile version