शिलान्यास करने बाइक से पहुंचे विधायक बिरंची

विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली बोकारो : जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बोकारो विधायक बिरंची नारायण ओझाडीह, गिरधरटांड़, कुड़मा गांव मोटरसाइकिल से पहुंचे और क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली. वहीं विधायक मद से निर्मित कुड़मा सती घाट काली मंदिर के पास शेड का शिलान्यास किया. पेयजल के लिए चार चापकल विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 5:21 AM

विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली

बोकारो : जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बोकारो विधायक बिरंची नारायण ओझाडीह, गिरधरटांड़, कुड़मा गांव मोटरसाइकिल से पहुंचे और क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली. वहीं विधायक मद से निर्मित कुड़मा सती घाट काली मंदिर के पास शेड का शिलान्यास किया. पेयजल के लिए चार चापकल विधायक मद से लगाने व कुर्रा मोड़ से कुड़मा तक लगभग छह किमी लंबी
खराब सड़क देख संबंधित विभाग को प्राकलन बनाकर कार्रवाई करने को कहा. मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य संजय त्यागी, भाजपा प्रखंड महामंत्री सनातन सिंह, लोकेश महतो, माथुर मंडल, रघुनाथ टुडू, हरीपद गोप, सोहराय मांझी, अश्वनी प्रमाणिक, मोहन गोप, राधे राकेश कुमार, भोला प्रसाद मांझी, नंदलाल टुडू, सुजीत टुडू , देवचरण गोप, कामदेव ओझा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version