बोकारो : गौरव को UPSC में मिला 134 वां स्थान
बोकारो : बोकारो की प्रतिभा का परचम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर लहरा है. इस बार शहर का गौरव बढ़ाया है यहां के मेधावी विद्यार्थी रहे कुमार गौरव ने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 13 4वां स्थान प्राप्त किया है. बुधवार देर शाम जारी संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के परिणाम […]
बोकारो : बोकारो की प्रतिभा का परचम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर लहरा है. इस बार शहर का गौरव बढ़ाया है यहां के मेधावी विद्यार्थी रहे कुमार गौरव ने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 13 4वां स्थान प्राप्त किया है. बुधवार देर शाम जारी संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के परिणाम के अनुसार 0360054 रॉल नम्बर वाले कुमार गौरव ने अखिल भारतीय स्तर पर 134वां रैंक पाकर अपना, अपने परिवार तथा इस्पातनगरी बोकारो केसाथ-साथ पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का मेधावी छात्र रहे गौरव ने मुम्बई में XLRI कंपनी में बतौर प्रबन्धक कार्य करते हुए यूपीएससी में बाजी मारी.
आरवीएस कॉलेज में वरीय व्याख्याता पदस्थापित गौरव के पिता अवध किशोर सिंह ने बताया कि गौरव शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहा है. गत बार भी उसने यूपीएससी की पूरी तैयारी की थी, परंतु पिछली बार की नाकामी को गौरव ने कामयाबी का आधार बनाया और अंततः उसे सफलता मिली ही. उसके पिता के अनुसार गौरव ने वर्ष 2003 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो से 95.8 प्रतिशत तथा उसके बाद 90 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ 12वीं की पढ़ाई पूरी की. भौतिकी, रसायन-शास्त्र और गणित (PCM) विषयवर्ग के छात्र गौरव ने यहां से 12वीं के बाद रुड़की से आईआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. साथ ही XLRI, जमशेदपुर से मैनेजमेंट कम्प्लीट की. तत्पश्चात वर्ष 2012 से वह मुम्बई में एक कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम कर रहे है. नौकरी करते हुए प्रशासनिक महकमे के जरिये देशसेवा की भावना के साथउसने यूपीएससी करने की ठानी और उसने ऐसा कर दिखाया.
यूपीएससी परीक्षा में उनका मुख्य विषय में दर्शन-शास्त्र (Philosophy) था.यहां आरवीएस कॉलेज में केमिस्ट्री के व्याख्याता पिता शिक्षाविद अवध किशोर सिंह और गृहिणी श्रीमती रंजना सिंह का होनहार बेटा गौरव तीन भाई-बहनों में दूसरा है. उसकी सबसे बड़ी बहन डॉ.प्रिया सिंह नेत्ररोग विशेषज्ञ तथा छोटी बहन स्वाति सिंह आइडिया सेलुलर लिमिटेड कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरतहैं.अपनी तीनों मेधावी संतानों में गौरव की विशेष कामयाबी पर उनके माता-पिता ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है. इस सफलता के पीछे गौरव के पिता ने अपने मित्र यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के सहायक महाप्रबन्धक अशोक कुमार सिंह द्वारा बच्चों का किये गए मार्गदर्शन को काफी सहायक माना है. मुम्बई से गौरव ने भी दूरभाष पर बातचीत में इस कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा अपने माता-पिता के कदम-कदम पर मिले भरपूर सहयोग को सफलता मुख्य आधार बताया.