11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅनसून से पहले पूरी करें सभी योजनाएं : डीडीसी

कसमार: बोकारो डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की़ इस दौरान डीडीसी ने कूप, डोभा, तालाब, आवास आदि योजनाओं को 15 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया़. ये थे शामिल : मौके पर कसमार […]

कसमार: बोकारो डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की़ इस दौरान डीडीसी ने कूप, डोभा, तालाब, आवास आदि योजनाओं को 15 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया़.
ये थे शामिल : मौके पर कसमार बीडीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ विजय सिंह विरूआ, डीपीआरओ रूपेश कुमार तिवारी, डीएसओ नीरज कुमार, डीएसओ पारसनाथ उरांव, भूमि सुधार समाहर्ता पुरीन सुरिन, डीएसइ वीणा कुमारी, मनरेगा के नोडल अधिकारी पंकज कुमार, डीडब्ल्यूओ के प्रभार भोला कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के मैत्री कुमारी व दिलीप कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी, कार्यपालक अभियंता राजमोहन सिंह, के अलावा कसमार सीएससी के प्रभारी डॉ नवाब, एमओ, बीपीओ, मनरेगा पवन गुप्ता जेएसएलपीएस की अंजना सिंह, सीडीपीओ सुरजमुनी आदि कुमारी समेत पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक मौजूद थे़.
बीटीएम को लगायी फटकार
कृषि से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा के दौरान डीडीसी ने बीटीएम सुरेश रजक को फटकार लगायी़ जब प्रखंड के जनसेवकों को खड़ा करके बीटीएम को पहचानने के लिए कहा गया तो जनसेवकों ने यह कह कर पहचानने से इनकार कर दिया कि इन्हें पहली बार देखा गया है़ इस पर डीडीसी ने कड़ी फटकार लगाते हुए बीटीएम को कार्यप्रणाली में सुधार लाने व मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया़ इस दौरान किसानों को समय पर बीज, खाद उपलब्ध कराने व मिट्टी जांच रिपोर्ट जल्द सौंपते हुए 15, 16 व 17 जून को प्रखंड जागृति अभियान चलाने का निर्देश दिया गया़ बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग की सीडीपीओ को भी डीडीसी ने जमकर फटकार लगायी तथा कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हियायत दी गयी़
डीडीसी ने दिया निर्देश
विद्यालय चलो-चलायें अभियान के तहत नामांकित बच्चों को नामांकन प्रमाण पत्र दें.
मुखिया के साथ शिक्षा समिति की नियमित बैठक करें.
सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
शौचालय निर्माण में तेजी लाते हुए जून तक प्रखंड को ओडीएफ घोषित करें.
महीने में चार चिकित्सा शिविर लगायें.
पीडीएस दुकानदारों को वीएलइ का प्रशिक्षण देकर पंजीकृत करायें.
कार्य में लापरवाही बरतने वाली सहिया को हटाकर उसके स्थान पर जल्द दूसरी बहाल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें