undefined
गोमिया (बोकारो) : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि पुलिस-प्रशासन नेटवर्क मजबूत कर नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलेगा. जब तक नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नक्सली अजय महतो को खोज कर गोली मारेंगे. उसके साथ जो भी नक्सली है, एक-एक को चुन-चुन कर जल्द सफाया करेंगे. उन्होंने कहा कि अजय महतो व उसके एक-एक आदमी को एक-एक हजार गोली मारेंगे. उन्होंने कहा कि यहां स्ट्रांग सिक्यूरिटी ऑपरेशन खड़ा किया जायेगा, ताकि रेलवे का ऑपरेशन बंद नहीं हो. डीजीपीडीके पांडेय गुरुवार की शाम गोमिया में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इससे पूर्व डीजीपी ने नक्सलियों द्वारा जलाये गये डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन का दौरा कर घटना का जायजा लिया.डीजीपी ने कहा कि जो नक्सलियों को सहयोग करेंगे, वैसे लोगों को नहीं बख्शा जायेगा.
उन्होंने कहा कि झुमरा-लुगू क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन में नक्सली वारदात के बाद सीआरपीएफ जवान व पुलिस काफी चौकस है. नक्सली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति के तहत काम किया जायेगा. नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा. उनके साथ रेल डीआइजी जितेंद्र सिंह, बोकारो कोयलांचल डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसटीएफ आइजी आरके धान, बोकारो एसपी वाइएस रमेश, सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमाडेंट अखिलेश सिंह, धनबाद रेलवे के कमांडेंट केएम लाल, धनबाद एसआरपी एचपी जनार्दन, डीएसओ बीएन लाल, सीआइबी बरकाकाना के मनोज हेंब्रम सहित कई अधिकारी शामिल थे.
VIDEO, झारखंड पुलिस आपके द्वारा : जानिए DGP ने आम लोगों को दी क्या राय
मालूम हो कि 25 मई की रात नक्सलियों ने डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था. इससे सिग्नल रूम, पैनल डिस्क, इंडिकेशन बोर्ड सहित कई सामान जल गये थे. घटना के चार दिन बाद 30 मई को रेलवे द्वारा पैनल डिस्क, इंडिकेशन बोर्ड लगाने के अलावा अन्य तकनीक सामानों को लगाकर स्टेशन को चालू किया गया. डीजीपी ने डुमरी बिहार स्टेशन का दौरा कर घटना का जायजा लिया. प्रशासनिक व रेलवे अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
सड़क मार्ग से गोमिया पहुंचे विशेष सैलून से गये डुमरी बिहार
गोमिया क्षेत्र में पिछले सप्ताह लगातार हुई चार नक्सली वारदातों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी डीके पांडेय गुरुवार को रांची से सड़क मार्ग से गोमिया पहुंचे. वे गोमिया रेलवे स्टेशन से विशेष सैलून से सीआइसी सेक्शन के गोमो-बरकाकाना रेलखंड अंतर्गत डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन गये. वहां करीब 40 मिनट रुके. इस दौरान घटनास्थल व रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. डुमरी बिहार के बाद डीजीपी दनिया स्टेशन गये. डीजीपी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी.