डीडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा

चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बोकारो डीडीसी रामलखन गुप्ता ने योजनाओं की समीक्षा बैठक की. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली. बैठक में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत सहरजोड़ी, महाल पश्चिमी व लगला को ओडीएफ घोषित करने आश्वासन दिया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 9:49 AM
चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बोकारो डीडीसी रामलखन गुप्ता ने योजनाओं की समीक्षा बैठक की. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली. बैठक में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत सहरजोड़ी, महाल पश्चिमी व लगला को ओडीएफ घोषित करने आश्वासन दिया गया.

मौके पर उन्होंने प्रत्येक पंचायत में एक मंडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का सीडीपीओ को निर्देश दिया. साथ ही सीडीपीओ को प्रखंड मुख्यालय रहने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कृषि विभाग को लगायी फटकार.

कृषि विभाग की जानकारी लेने के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को सामंजस्य की कमी को देखते हुए फटकार लगायी. 12 13 व 14 जून को आयोजित समारोह में किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी के अलावा मिट्टी परीक्षण प्रमाण पत्र वितरण, बीज वितरण करने को कहा. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के वरीय पदाधिकारी मेनका कुमारी, बीडीओ डॉ प्रमोद राम, डीपीआरओ रूपेश तिवारी, डीएसओ वीणा कुमारी, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे बीपीओ दीपक कुमार के अलावा संबंधित विभाग के पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version