नवीन सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत

बोकारो : बीएसएल के ओटीटी -2017 बैच के प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि में सीइओ पीके सिंह ने की. श्री सिंह ने इस्पात उद्योग परिदृश्य से अवगत कराया. कहा : चुनौतियों पर सफलता पाने के लिए सभी को एक नयी सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 9:51 AM
बोकारो : बीएसएल के ओटीटी -2017 बैच के प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि में सीइओ पीके सिंह ने की. श्री सिंह ने इस्पात उद्योग परिदृश्य से अवगत कराया. कहा : चुनौतियों पर सफलता पाने के लिए सभी को एक नयी सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. मुख्य अतिथि ने ओटीटी प्रशिक्षुओं को बीएसएल में सीखने के अवसरों का सदुपयोग करने व कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति भी सजगता बरतने का संदेश दिया. अतिथियों ने भी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया.

कार्य के प्रति समर्पित रहने, प्रशिक्षण अवधि का पूरा लाभ उठाने, संयंत्र की बेहतरी के लिए योगदान करने का आह्वान किया. उप महाप्रबंधक (एचआरडी) सुधीर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक व प्रशासन) एसके अग्रवाल, महाप्रबंधक (एचआरडी) बीएन माझी आदि मौजूद थे. श्री मांझी ने स्वागत किया. इंडक्शन कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. ओटीटी प्रशिक्षुओं का बीएसएल परिवार में स्वागत किया.

मंत्री से बीएसएल सीइओ ने की मुलाकात
बीएसएल के सीइओ पीके सिंह ने शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री, झारखंड सरकार सरयू राय से बोकारो परिसदन में मुलाकात की. इस दौरान मंत्री को बीएसएल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया. संबंधित पहलुओं पर जानकारी दी गयी. इस दौरान बीएसएल के महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी देवराज, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) राजवीर सिंह, महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) वीके झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
महानिरीक्षक (सीआइएसएफ) भी मिले
बोकारो दौरे पर आये महानिरीक्षक (सीआईएसएफ), इस्टर्न सेक्टर अनिल कुमार ने शुक्रवार को बीएसएल के सीइओ पीके सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. इस दौरान उप महानिरीक्षक (सीआईएसएफ) बोकारो नीलिमा रानी सिंह भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version