जागरूकता से होगा यक्ष्मा पर नियंत्रण : सीएस

बोकारो. आपकी जागरूकता से ही यक्ष्मा पर नियंत्रण पाया जा सकता है. सही इलाज व संयम यक्ष्मा से निजात मिल सकती है. लगातार खांसते रहने पर भी आप खांसी को नजरअंदाज कर देते हैं. इसका मुख्य कारण आपका संकोच है. यह बातें गुरुवार को यक्ष्मा जागरूकता रथ को रवाना करने से पूर्व सिविल सजर्न डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 9:31 AM

बोकारो. आपकी जागरूकता से ही यक्ष्मा पर नियंत्रण पाया जा सकता है. सही इलाज व संयम यक्ष्मा से निजात मिल सकती है. लगातार खांसते रहने पर भी आप खांसी को नजरअंदाज कर देते हैं.

इसका मुख्य कारण आपका संकोच है. यह बातें गुरुवार को यक्ष्मा जागरूकता रथ को रवाना करने से पूर्व सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने कही. मौके पर डीटीओ डॉ एके सिंह, डीएमओ एके पोद्दार, डॉ बीपी गुप्ता, मो नसीम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. दूसरी ओर चास अनुमंडल अस्पताल में एलटी मनीष कुमार के नेतृत्व में यक्ष्मा जागरूकता अभियान चलाया गया.

श्री कुमार ने कहा : लगातार खांसी होने से आपको इंफेक्शन हो सकता है. नजरअंदाज करने पर आगे यक्ष्मा का रूप ले सकता है. लगातार बुखार व खांसी होने पर चिकित्सक से संपर्क करें. टीबी होने पर घबरायें नहीं. डॉट्स सेंटर पर जायें. दवा मुफ्त मिलती है. पूरा कोर्स लें. निश्चित रूप से छुटकारा मिलेगा. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version