पीएनबी : डिफॉल्टर से लड़ने में गांधीगिरी बनेगा हथियार

”कर्ज का पैसा चुकाओ, चैन की नींद पाओ” अभियान चलाया गया 10 डिफॉल्टर को दिया गया गुलाब फूल बोकारो : पंजाब नेशनल बैंक बोकारो सर्किल की ओर से रविवार को ‘कर्ज का पैसा चुकाओ, चैन की नींद पाओ’ अभियान चलाया गया. बैंक ने एनपीए खाता की बकाया वसूली के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 5:16 AM

”कर्ज का पैसा चुकाओ, चैन की नींद पाओ” अभियान चलाया गया

10 डिफॉल्टर को दिया गया गुलाब फूल
बोकारो : पंजाब नेशनल बैंक बोकारो सर्किल की ओर से रविवार को ‘कर्ज का पैसा चुकाओ, चैन की नींद पाओ’ अभियान चलाया गया. बैंक ने एनपीए खाता की बकाया वसूली के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया. शहर के 10 डिफॉल्टर को गुलाब फूल दिया गया. अभियान का मकसद डिफॉल्टर को कर्ज के बारे में याद दिलाना था. अधिकारियों की मानें तो गांधीगिरी शुरुआती दौर का अभियान है. एनपीए की स्थिति नहीं सुधरने पर अन्य विकल्प भी अपनाये जायेंगे.
आधा से ज्यादा एनपीए कुछ ही के पास : बोकारो सार्किल हेड जीआर सोनी ने बताया : बोकारो सर्किल के कुल एनपीए का 50 प्रतिशत हिस्सा कुछ ही लोगों के पास है. अगर एनपीए की राशि वसूल ली जाये तो जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है. डिफॉल्टर के कारण अन्य लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही. मुख्य प्रबंधक बैरागी कन्हार व अंजनी प्रसाद ने कहा : डिफॉल्टर की वजह से देश की आर्थिक स्थिति चरमरा जाती है. जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पाता. मौके पर अविनाश कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार समेत सर्किल ऑफिस व सेक्टर 04 शाखा के कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version