गरगा नदी की उफनती धारा में बच्चा, तो पिंड्राजोरा में साइकिल समेत जोरिया में बहा किसान
रुक-रुक हो रही भारी बारिश से छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ा, चास थाना क्षेत्र की भोजपुर कॉलोनी का रहनेवाला था गरगा में बहा आठ वर्षीय मोहित कुमार, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के अमडीहा टोला हरीडीह में है जलेश्वर महतो का घर
चास/पिंड्राजोरा. रुक-रुक हो रही बारिश से बोकारो जिले की छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. 20 घंटे के भीतर उफनती जलधारा में बहने की दो घटनाएं सामने आयीं. गरगा नदी और पिंड्राजोरा की एक जोरिया में बच्चा समेत दो लोग बह गये. इनमें बच्चे की मौत हो गयी, जबकि अधेड़ किसान का पता नहीं चला है. पहली घटना में चास थाना क्षेत्र की भोजपुर कॉलोनी के रहनेवाले अंगेश मालाकार का आठ वर्षीय पुत्र मोहित कुमार सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे गरगा नदी में बह गया. लोगों ने बताया कि मोहित शिव मंदिर के समीप गरगा नदी किनारे बने घाट पर हाथ धो रहा था. अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और वह बह गया. बच्चे को बहता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. लोग उसे बचाने के लिए आगे बढ़े, किंतु सफलता नहीं मिली. भोजपुर कॉलोनी निवासी विवेक कुमार सेक्टर एक की ओर से घर आ रहे थे. कॉलोनी और सेक्टर एक को जोड़ने वाले पुल के पास उन्होंने बच्चे को बहते देखा. वह नदी में कूद कर बच्चे को बाहर निकाले. उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अमडीहा टोला हरीडीह गांव स्थित जोरिया में एक किसान साइकिल समेत पानी में बह गया. हरीडीह निवासी 55 वर्षीय जलेश्वर महतो सेक्टर 12 से सब्जी बेच कर अपने घर लौट रहे थे. वह साइकिल लेकर आदर्श कोऑपरेटिव तथा हरीडीह के मध्य स्थित जोरिया को पार कर रहे थे. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में बह गये.
जलेश्वर महतो के संबंधी को ग्रामीणों ने बचाया
जलेश्वर महतो के पुत्र दिनेश कुमार महतो व भतीजा राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति सब्जी बेचकर एक संबंधी के साथ घर लौट रहे थे. मेहंदी जोरिया पार करने के क्रम में वह पानी में बह गये. संबंधी से मिली सूचना के बाद वे लोग ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचे और जोरिया में फंसे संबंधी को बचाया. संबंधी ने ग्रामीणों को बताया कि जलेश्वर महतो ने कहा था कि वह पहले जोरिया पार कर देखते हैं कि कितना पानी है. उसके बात तुम पार करना. जलेश्वर जोरिया का आधा हिस्सा ही पार किये थे कि जलस्तर बढ़ गया और वे बह गये. संबंधी ने बचाने के लिए काफी चिल्लाया, लेकिन आसपास कोई नहीं था. घटना के बाद जलेश्वर की पत्नी लतिका देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. खोजबीन के क्रम में सोमवार को घटनास्थल से 600 मीटर की दूरी पर साइकिल मिली. परिजन ने बताया कि जोरिया में जिस जगह साइकिल मिली है, वहां पानी बहुत गहरा है. झग्गड़ डालकर किसान की तलाश की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है