हिंदुस्तान पुल से दामोदर नदी में युवती कूदी
चास की रहने वाली है युवती, परिजन शादी के लिए देख रहे थे रिश्ता
प्रतिनिधि, फुसरो.
फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हिंदुस्तान पुल फुसरो से एक युवती गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दामोदर नदी में कूद गयी. घटना के करीब एक-डेढ़ घंटे बाद इसकी जानकारी सभी को लगी. दामोदर में कूदने वाली युवती चास थाना क्षेत्र अंतर्गत चास के कुंवर सिंह कॉलोनी के अजय कुमार बरनवाल की बेटी श्वेता कुमारी (29 वर्ष) बतायी जा रही है. युवती की खोजबीन स्थानीय बेरमो थाना व प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गयी है. सूचना पर फुसरो हिंदुस्तान पुल पहुंचे पिता ने बताया कि बेटी श्वेता की शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे. पिछले कुछ दिन पूर्व एक परिवार के साथ बेटी की शादी के लिए लड़का भी देखा गया था, परंतु अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ था. युवती एक भाई तथा दो बहनों में छोटी है.पानी में दूर तक बह गयी है युवती :
बताया जा रहा है कि दामोदर नदी में पानी ज्यादा रहने के कारण युवती दूर तक बह गयी है. युवती के कूदने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. युवती बैटरी संचालित स्कूटी से अकेली हिंदुस्तान पुल आयी थी. वह चाबी लगी स्कूटी पुल के ऊपर छोड़ बीच दामोदर में कूद गयी. काफी देर तक लावारिस हालत में स्कूटी पुल पर खड़ी रही.जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह जवानों के साथ हिंदुस्तान पुल पहुंचे. स्कूटी में लगी चाबी से डिक्की खोल कर ऑनर बुक पर मिले पता व मोबाइल नंबर से परिजन को फोन कर बुलाया. सूचना मिलते ही युवती के पिता व भाई फुसरो पहुंचे. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि घर के सभी लोग बोकारो के सेक्टर छह स्थित साई मंदिर निकल रहे थे. उसी दौरान बेटी स्कूटी लेकर निकल गयी. बेटी का मोबाइल ऑफ आने के बाद वे लोग चास-बोकारो क्षेत्र में ही अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे. बाद में बेरमो पुलिस ने फोन कर मामले की जानकारी तो वे लोग फुसरो पहुंचे.
स्थानीय तैराकों के जरिये की जायेगी युवती की तलाश :
बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के थाना को सूचित किया गया है. स्थानीय तैराकों के माध्यम से नदी के दो-तीन किलोमीटर के रेंज में युवती की खोजबीन की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है