Loading election data...

नावाडीह के सुरही में निकला भव्य जुलूस

नावाडीह के सुरही में निकला भव्य जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:53 PM

नावाडीह. सुरही गांव के हनुमान मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया. राम, सीता व हनुमान की झांकी भी शामिल थी. जुलूस का नेतृत्व विहिप ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ महतो व श्रीराम अखाड़ा समिति के अध्यक्ष नरेश गुप्ता कर रहे थे. जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुईं. इससे पूर्व सैकड़ों लोग महावीरी झंडा लेकर मंदिर पहुंचे. पूजा के बाद गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकला और सुरही चौक, मेलाटांड़, शिव मंदिर, बखरी टोला, माडय टोला, सिंह पुरिया टोला, प्रजापति टोला, ईदगाह मुहल्ला, रविदास टोला, मेलाटांड़, कर्बला चौक, मंझलीटांड़, महतो टोला, तुरी टोला का भ्रमण किया और हनुमान मंदिर पहुंचा. इस दौरान युवकों ने जमकर लाठी खेल का प्रदर्शन किया. जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, बेरमो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, थाना प्रभारी रवि कुमार, एएसआइ मिथिलेश कुमार सहित पुलिस के जवान मुस्तैद रहे. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी. जुलूस में हिंदू सनातन धर्म कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, सचिव रामेश्वर महतो, पंसस बबिता देवी, पूर्व सरपंच सूर्या नारायण महतो, शेषांक शेखर सिंह, मंटू गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, मनोज साव, डालो साव, मुकेश साव, महावीर प्रजापति, अविनाश गुप्ता, निर्मल गुप्ता, बबन यादव, बाबूलाल कमार, बुधन तुरी, हीरालाल साव, इन्द्र ठाकुर, मंटू रविदास, जीतेंद्र शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, चुरामन साव, महरू तुरी, भीम महतो, वालदेव साव, शिवशंकर प्रसाद, सुनीता देवी, संगीता देवी, नमिता सिंह, मीनू रेखा लाल, पूनम देवी, डोली कुमारी, सोनी कुमारी, रिंकी कुमारी, पूजा कुमारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version