17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : ढोरी माता की प्रतिमा के साथ निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

BOKARO NEWS : जारंगडीह स्थित ढोरी माता के वार्षिक समारोह की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम को ढोरी माता की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.

जारंगडीह. जारंगडीह स्थित ढोरी माता के वार्षिक समारोह की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम को ढोरी माता की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. अगुवाई हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष (विशप) आनंद जोजो डीडी ने कर रहे थे. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे और प्रार्थना करते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा ढोरी माता तीर्थालय से निकल कर जारंगडीह कोलियरी परियोजना के खुली खदान चौक से होकर वापस चर्च मैदान पहुंची. इसके बाद मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. धर्माध्यक्ष आनंद जोजो डीडी ने कहा कि एकता बनाने के लिए धर्म बहुत बड़ा माध्यम है. समाज में सद्भावना बनी रहे, इसके लिए सभी धर्मों के लोगों को आगे आने की जरूरत है. पूजन विधि में फादर माइकल लकड़ा, फादर सिरीयक, फादर विनय, फादर नोरबर्ट, फादर निरंजन कुजूर आदि शामिल हुए. फादर विनय, फादर निरंजन के गायक दल ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति की. शोभा यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम सहित जिला पुलिस बल के महिला व पुरुष जवान, स्काउट एडं गाइड व काफी संख्या में वोलिंटियर सक्रिय थे. इसके अलावा फ्लॉवर गर्ल शोभा यात्रा के दौरान ढोरी माता की प्रतिमा पर पुष्प की वर्षा कर रही थी. मुख्य समारोही मिस्सा पूजा रविवार को होगी. इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, सीसीएल व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी, पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ राज्य एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल होंगे. इधर, समारोही मिस्सा पूजा को लेकर ढोरी माता तीर्थालय श्रद्धालुओं से पट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें