अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
बोकारो थर्मल/गोमिया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को गोमिया और बोकारो थर्मल से लगभग दो दर्जन श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने जत्था को रवाना करने के पूर्व श्रद्धालुओं का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया. जत्था में शामिल पत्रकार संजय कुमार मिश्रा और बॉबी ने बताया कि हम सभी बालटाल के रास्ते बाबा बर्फानी के दर्शनोपरांत कटरा स्थित वैष्णो माता, शिवखोड़ी, नौ देवी के दर्शन करेंगे. इस अवसर पर राजेश विश्वकर्मा, केदार प्रसाद स्वर्णकार, उमेश कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, पंकज श्रीवास्तव, डॉ जेबी कोयरी, दिनेश कुमार, रवींद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, बंटी पाठक, रोहित स्वर्णकार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है