पहाड़ों की सैर पर निकला है बोकारो के पांच चिकित्सकों का ग्रुप, मानभंजन से संदकफू तक किया ट्रैकिंग

बोकारो के पांच चिकित्सक फिजिशियन डॉ मनोज श्रीवास्तव, आइएमए चास अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, अर्थोपेडिक्स डॉ रणवीर कुमार, फिजिशियन डॉ सुजीत कुमार व इएनटी के डॉ संजय सिंह पहाड़ों की सैर पर निकले हैं. ट्रैकिंग की शुरुआत तीन नवंबर से हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 1:03 PM
an image

संवाददाता, बोकारो : जब मन काम से उब जाता है, तो थोड़ा आराम चाहता है. दिल को थोड़ा सकून मिले. मन-मस्तिष्क को शांति मिले. इसके लिए बोकारो के पांच चिकित्सक फिजिशियन डॉ मनोज श्रीवास्तव, आइएमए चास अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, अर्थोपेडिक्स डॉ रणवीर कुमार, फिजिशियन डॉ सुजीत कुमार व इएनटी के डॉ संजय सिंह पहाड़ों की सैर पर निकले हैं. ट्रैकिंग की शुरुआत तीन नवंबर से हुई. चार दिनों तक बर्फीले पहाड़ों की ट्रैकिंग की. बोकारो वापसी सात नवंबर को होगी.

पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी वाली पहाड़ है संदकफू

चिकित्सकों ने दूरभाष पर बताया कि पहले दिन 15 किमी मानभंजन से तामलीन, दूसरे दिन 15 किमी तामलीग से काली पोखरी, तीसरे दिन 10 किमी काली पोखरी से संदकफू तक का रोमांचक सफर पूरा किया. कई जगहों पर बर्फीले पहाड़ों के साथ-साथ ऊंची चोटी तक पहुंचे. संदकफू पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी वाली पहाड़ है. चार दिनों में कुल 80 किमी की ट्रैकिंग करेंगे. हर युवा को बेहतर स्वास्थ्य के लिए ट्रैकिंग का मजा लेना चाहिए.

Also Read: स्टील सिटी बोकारो में सॉफ्टवेयर पार्क का सपना फाइलों में कैद, साल 2014 में की गयी थी पार्क बनाने की घोषणा

Exit mobile version