बोकारो के चारो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया था एक झोलाछाप डॉक्टर
चंद्रपुरा थाना अंतर्गत तेलो दरगाह टोला में कोरोना संक्रमित पाये गये एक ही परिवार के चार लोगों का इलाज गांव के झोला छाप डॉक्टर ने पहले किया था़ वह डीवीसी चंद्रपुरा पावर प्लांट में कार्यरत है. बांग्लादेश के ढाका से जमात में शामिल होकर तेलो लौटने के बाद एक महिला समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत खराब हुई थी.
बोकारो थर्मल. चंद्रपुरा थाना अंतर्गत तेलो दरगाह टोला में कोरोना संक्रमित पाये गये एक ही परिवार के चार लोगों का इलाज गांव के झोला छाप डॉक्टर ने पहले किया था़ वह डीवीसी चंद्रपुरा पावर प्लांट में कार्यरत है. बांग्लादेश के ढाका से जमात में शामिल होकर तेलो लौटने के बाद एक महिला समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत खराब हुई थी. झोलाछाप डॉक्टर ने ही चारों को दवा दी थी और इंजेक्शन भी लगाया था. 10 अप्रैल को उस झोलाछाप डॉक्टर को भी जांच के लिए बोकारो ले जाया गया है और बोकारो में ही उसे भी क्वारंटाइन में रखा गया है. डीवीसी चंद्रपुरा के वरीय पदाधिकारी के साथ प्रशासन के पदाधिकारी भी इस बात का पता लगा रहे हैं कि उक्त चारों कोरोना संक्रमितों का इलाज करने के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने और किसका इलाज किया था, ताकि सभी को क्वारंटाइन कर सभी की जांच करवायी जा सके़ इसके अलावा डीवीसी चंद्रपुरा का एक अन्य कर्मी भी बांग्लादेश के ढाका जमात में शामिल होने गया था. उसके लौटने के बाद डीवीसी चंद्रपुरा के वरीय पदाधिकारियों ने खोज खबर व जानकारी लेनी शुरू की तो सभी के बारे में जानकारी मिल पायी थी.