इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग से एक करोड़ की संपत्ति स्वाहा, जानिये क्यों आग बुझाने में हुई इतनी परेशानी
चास बाइपास के भलोटिया गली स्थित श्रीराम सेल्स इलेक्ट्रॉनिक दुकान के प्रथम तल्ला में शुक्रवार सुबह आठ से नौ बजे के बीच आग लगने से लगभग एक करोड़ की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
चास : चास बाइपास के भलोटिया गली स्थित श्रीराम सेल्स इलेक्ट्रॉनिक दुकान के प्रथम तल्ला में शुक्रवार सुबह आठ से नौ बजे के बीच आग लगने से लगभग एक करोड़ की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का सटीक पता नहीं चल पाया है. अगलगी से करीब आठ घंटे तक बाइपास व मेनरोड में अफरातफरी मची रही. लोग दहशत में रहे. मौके पर फायर ब्रिगेड के आठ वाहनों से करीब सात घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के दौरान दो कर्मचारी झुलस गये. चास में स्थित दो दमकल वाहनों के अलावा झारखंड सरकार के तीन व बीएसएल प्रबंधन के तीन वाहनों को आग बुझाने के लिए लगाया गया.
श्रीराम सेल्स के ऊपरी तल्ला स्थित स्टोर में लगी थी आग : श्रीराम सेल्स जिले में एसी के बड़े डीलर्स में शामिल है. सुबह लोगों ने श्रीराम सेल्स के ऊपरी तल्ला स्थित स्टोर से धुआं निकलते देखा. इस समय दुकान खुली ही थी और कर्मचारी साफ-सफाई में लगे हुए थे. धुआं देख लोगों ने तुरंत कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. लेकिन धुआं के फैलाव के कारण कर्मचारी ऊपरी तल्ला तक नहीं पहुंच सके. वहां सांस लेना भी काफी मुश्किल हो रहा था. श्रीराम सेल्स दुकान के ग्राउंड फ्लोर में दुकान, पहले तल्ला में स्टोर तथा दूसरे तल्ला में परिवार के साथ दुकान मालिक रहता है. आग न तो ग्राउंड फ्लोर में लगी और न ही दूसरे तल्ला में.
संकरी गली के कारण आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत : चास की भालोटिया गली इलेक्ट्रोनिक मार्केट के नाम से प्रसिद्ध है. यह मार्केट बाइपास व मेनरोड के बीचोबीच है. इस कारण मार्केट संकरी गलियों से होकर गुजरता है. जिस जगह आग लगी है, वहां गलीनुमा मार्केट बना हुआ है. श्रीराम सेल्स के ऊपरी तल्ला का स्टोर भी करीब 200 मीटर की लंबाई में बना हुआ है.
स्टोर के बीचोबीच आग लगने के कारण आग बुझाने के लिए दमकल कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल दुकान के मुहाने पर तो खड़ा रहा, लेकिन पानी आग तक नहीं पहुंच रहा था. ऐसे में गली में घुसकर पाइप बगल की छत पर ले जाया गया, जहां से पानी डाला गया. साथ ही स्टोर के आगे के शीशा को तोड़ा गया, ताकि धुआं बाहर निकल सके. आग के कारण ऊपरी तल्ला की जमीन भी काफी गरम हो गयी थी. दमकल वाहनों से डाला गया पानी गरम होकर दुकान से बाहर निकल रहा था. आग 200 मीटर लंबे स्टोर पर ही फैलती व घूमता रही.
Post by : Pritish Sahay