आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई : इंस्पेक्टर

गांधीनगर : गांधीनगर थाना में समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में रमजान माह को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के पालन को लेकर लोगों को जागरूक करने पर चर्चा हुई. बेरमो इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन में कहा कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे लोग अपने-अपने घरों में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 2:06 AM

गांधीनगर : गांधीनगर थाना में समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में रमजान माह को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के पालन को लेकर लोगों को जागरूक करने पर चर्चा हुई. बेरमो इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन में कहा कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे लोग अपने-अपने घरों में रहें. जरूरी होने पर ही घरों से निकलें. सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सामूहिक रूप से मस्जिद में तरावी की नमाज अदा नहीं करेंगे. लोग अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी बनाते हुए नमाज अदा करेंगे.

मस्जिदों में सामूहिक नमाज पहले से ही बंद है. कहा : रोजा के उपरांत शाम में सामूहिक रूप से इफ्तार नहीं करना है. चौक-चौराहों में लोगों को जमा नहीं होना है, ना ही एक-दूसरे से गले मिलना है. सामूहिक इफ्तार पार्टी पर पूर्णत: प्रतिबंध है. इसलिए कोई भी व्यक्ति तथा संगठन इसका आयोजन नहीं करेंगे. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दुकानों में सामान खरीदें. प्रातः सेहरी के समय भी लोग घरों से बाहर एकत्रित नहीं हों. सेहरी अपने घरों में करें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालें वर्ना कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुखिया करुणा देवी, गोपाल डालमिया, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश साव, बबलू भगत, पंसस अजय भगत, रोबिन कसेरा, शंभू कुमार सोनी, अरशद आरफीन, मुन्ना मियां, धनंजय सोनी, एएसआई अनंत सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार भगत आदि उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version