Bokaro News : बेरमो में बनेगा मॉडल थाना

Bokaro News : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने सोमवार को बेरमो थाना का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:30 PM

फुसरो. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने सोमवार को बेरमो थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीपीओ बीएन सिंह व थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह से थाना से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली. कहा कि बेरमो थाना को आदर्श थाना के रूप में विकसित किया जायेगा. सभी सुविधाओं से लैस किया जायेगा. थाना के पुराने भवन को तोड़ कर नये भवन में थाना को शिफ्ट कराया जायेगा. साथ ही थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों के लिए आवास का निर्माण कराया जायेगा. थाना परिसर की चहारदीवारी को बड़ा किया जायेगा, ताकि जब्त वाहनों को रखा जा सके. थाना के जीर्णोद्धार में लगने वाला पैसा पुलिस फंड से लिया जायेगा. पैसे की कमी होगी तो डीएमएफटी से भी पैसा लिया जायेगा. विधायक ने कहा कि बेरमो थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमराें को दस दिनों के अंदर दुरुस्त कराया जायेगा.

विधायक से मिले पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी

पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बेरमो विधायक से उनके आवासीय कार्यालय में मिले और बेरमो, गांधीनगर ओपी और बोकारो झरिया ओपी का जीर्णोद्धार कराने की मांग की. साथ ही पुलिस कर्मियों को राशन व वर्दी भत्ता भी सरकार से दिलाने की मांग की. विधायक ने कहा कि भत्ता के संबंध में सरकार से बात की जायेगी. गांधीनगर व बोकारो झरिया ओपी का भी जीर्णोद्धार कराया जायेगा. मौके पर डीएसपी मुख्यालय अनिमेश गुप्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील उरांव, सचिव अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष भीमसेन प्रसाद, उपाध्यक्ष मनोज कुमार दास, उपाध्यक्ष नौशाद अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version