बेरमो. सीसीएल कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार ने बुधवार को न्यू कथारा वाशरी के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वाशरी परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्र के एसओसी संजय कुमार सिंह, वाशरी के पीओ विजय कुमार, कथारा कोलियरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. महाप्रबंधक ने पंडाल निर्माण और पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्राइमरी क्रशर के समीप खाली जगह को समतल करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि तैयारी पूरी होने के बाद जल्द ही शिलान्यास कार्यक्रम की तिथि निर्धारित होगी. इस कार्यक्रम में कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया और सीसीएल मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. कथारा क्षेत्र सुरक्षा के साथ अपने उत्पादन एवं संप्रेषण कार्य के स्वर्णिम काल में लौटे, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. महाप्रबंधक ने बाद में न्यू कथारा वाशरी बनने वाले स्थल का भी अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि नयी वाशरी बनने से उत्पादन व संप्रेषण में इजाफा होगा. मौके पर अधिकारी कृष्ण मोहन, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है