कसमार के एक व्यक्ति की दक्षिण अफ्रीका में मौत

टेक्सटाइल कंपनी में थे कार्यरत, मंगलवार तक शव आने की उम्मीद

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:15 AM

कसमार.

दक्षिणअफ्रीका के बुरुंडी देश अंतर्गत बुजुंबुरा शहर में एक टेक्सटाइल कंपनी में कार्यरत कसमार थाना क्षेत्र के गर्री निवासी निरंजन प्रजापति के बड़े पुत्र राजकिशोर प्रजापति (47 वर्ष) का निधन हो गया है. उनके शव को गांव लाने की प्रक्रिया चल रही है. परिजनों के अनुसार, नौ जून को उनकी मौत हुई है. उम्मीद जतायी जा रही है कि मंगलवार तक राजकिशोर का शव गांव पहुंच जायेगा. उनकी मौत की वजह ब्रेन हेंब्रेज बतायी गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य अमरदीप महाराज आदि मृतक के घर पहुंचे. घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा शोक संवेदना जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. विधायक ने सरकारी प्रावधान के तहत आश्रित को मुआवजा दिलाने के लिए संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों से बातचीत भी की. बताया गया विदेश में किसी श्रमिक की मौत होने पर पांच लाख रुपया मुआवजा का प्रावधान है. इधर, राजकिशोर की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक काफी व्यवहार कुशल एवं मृदुभाषी थे. जानकारी के अनुसार, मृतक बुरुंडी के बुजुंबुरा में आफ्री टेक्सटाइल्स नामक एक कपड़े की प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत थे. एक साल पहले ही वह काम करने उक्त कंपनी में दो साल के करार पर गये थे. पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और ब्रेन हेंब्रेज से उनकी मौत की सूचना उनके सहकर्मियों ने दी. मृतक की पत्नी व बच्चे मुंबई में रहते हैं एवं माता-पिता समेत घर के अन्य सदस्य कसमार में रहते हैं. राजकिशोर के आकस्मिक निधन की सूचना के बाद माता-पिता समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता निरंजन प्रजापति ने बताया कि उनके बेटे के शव को भारत लाने की तैयारी संबंधित कंपनी कर रही है. मंगलवार तक मृतक का शव कसमार पहुंचने की सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version