Loading election data...

Bokaro Covid19: तेलो में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से चिंतित हैं 40 टोलों की 25 हजार की आबादी

bokaro covid19: population of 25 thousand people of 40 tolas of telo afraid of coronavirus : नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड की सबसे बड़ी आबादी वाला सबसे बड़ा ग्रामीण बाजार है तेलो. तेलो में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से चिंतित हैं 40 टोलों की 25 हजार की आबादी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 7:24 AM
an image

फुसरो : झारखंड के बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड का तेलो गांव (ग्रामीण बाजार) तीन पंचायतों (तेलो पूर्वी, तेलो पश्चिमी और तेलो मध्य) में फैला हुआ है. तीनों पंचायतों को मिलाकर कुल 40 टोलों में यहां करीब 25 हजार की आबादी रहती है. रविवार को तेलो मध्य पंचायत के नीचे टोला की एक महिला कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से पूरे तेलो में सन्नाटा पसरा है.

इससे यहां की एक बड़ी आबादी चिंतित है. तेलो गांव को चंद्रपुरा और नावाडीह प्रखंड का ही नहीं बल्कि बोकारो जिले की सबसे बड़ी आबादी वाला ग्रामीण बाजार माना जाता है. जहां कई तरह के थोक विक्रेताओं से लेकर बड़े खुदरा व्यापारी भी हैं.

कई बड़ी कंपनियों की एजेंसी यहां के व्यवसायियों ने ले रखी है. यहां बैंक, एटीएम, दोपहिया वाहन के शो-रूम, कृषि उपकरण, रेलवे स्टेशन से लेकर अन्य कई सुविधाएं लोगों को मयस्सर है. इस कारण रोजाना यहां काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है.

तेलो की उत्पादित खाद्य सामग्री की सप्लाई दूर-दूर तक होती है. वैसे लॉकडाउन से यहां का बाजार प्रभावित था, लेकिन प्रशासन के निर्देश पर कुछ आवश्यक सेवा की दुकानें सुबह-शाम खुल रही थी.

लेकिन यहां कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिलते ही तेलो नेहरू स्कूल चौक और महतो मार्केट का इलाका सन्नाटे में तब्दील हो गया. सभी दुकानें बंद हो गयीं. पीडीएस डीलरों के पास राशन लेने पहुंचे लोग भी अपने घर लौट गये. पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनलाल सुमन ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है.

उल्लेखनीय है कि तबलीगी जमात से जुड़ी एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है. वह पिछले दिनों बांग्लादेश की यात्रा पर गयी थी और वहां एक तबलीगी जमात में शामिल हुई थी. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पंचायत के सभी गांवों को सैनीटाइज किया जा रहा है.

तेलो पश्चिमी पंचायत : खलचो, ऊपरटोला, बसंत नगर, तेलीबांध, कुम्हार टोला, मिर्चा टोला, श्रीनगर टोला, बदाही टोला, महतो टोला, हुलसोडीह, कोदगाहीर, लालबांध, हरिजन टोला आदि.

तेलो पूर्वी पंचायत : भलगढ़ा, चडरी, मानिकटांड़, दांदूडीह, आगरडीह, नुरागड़िया, बेलटांड़, बहियारडीह, संतालडीह, दुर्गानगर, बहियारटांड़ आदि.

तेलो मध्य पंचायत : मस्जिद टोला, नीचे टोला दरगाह मुहल्ला, मंडल टोला, भंडार टोला, कर्मकार टोला, केसरबेड़ा, जहरथान टोला, कुम्हार टोला, केंदुआडीह, देवानबांध, बेलटांड़, मंडल टोला, माइन टोला, कोटा टोला आदि.

Exit mobile version