5620 आवेदन मिले, 611 मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आयोजित हुआ कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:18 PM

बोकारो, बोकारो जिला के सभी प्रखंड में मंगलवार को विभिन्न पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंड के बीडीओ-सीओ की अगुवाई में शिविर आयोजित हुई. शिविर में 5620 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें ऑन स्पॉट 611 मामलों का निष्पादन किया गया. शेष आवेदन का निष्पादन प्रगति पर है. जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. आम लोगों की समस्याएं सुनी. विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति-आवासीय-आय प्रमाण पत्र समेत विभिन्न विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया.

पेटरवार में में विधायक ने कीं परिसंपत्तियां वितरित

पेटरवार. प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत भवन में मंगलवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया. विधायक ने विभागीय स्टॉल का निरीक्षण गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने करते हुए कई निर्देश दिया. मौके पर विधायक ने अबुआ आवास स्वीकृति, वृद्धा पेंशन स्वीकृत, जेएसएलपीएस से जुड़े दीदियों के बीच चेक वितरण, आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से सावित्री बाई फुले योजना के तहत किशोरी संवृद्धि योजना के तहत किशोरियों को स्वीकृति पत्र सहित लाखों की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी सहित झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, गंगाधर महतो, मंसूर आलम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version