BOKARO NEWS : दुर्घटनाओं में युवक और महिला की मौत

ट्रेन से गिर कर युवक और सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. दोनों चंद्रपुरा के थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 12:10 AM
an image

फुसरो नगर. 16 नंबर छाताबाद के पास धनबाद-चंद्रपुरा सवारी गाड़ी से गिर कर चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के जुनौरी गांव निवासी किशुन गिरि के पुत्र हीरालाल गिरि (35 वर्ष) की मौत हो गयी. वह राजमिस्त्री का काम करता था. परिवार में पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री है. घटना मंगलवार शाम की है. वह धनबाद से चंद्रपुरा आ रहा था. इस दौरान घटना हुई. सूचना पाकर कतरास पुलिस पहुंची और परिजनों को सूचना दी. एसएनएमएमसीएच धनबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भतीजा प्रताप गिरि ने कतरास थाना में आवेदन दिया है. पूर्व मुखिया सुभाष गिरि समेत समाज के कई लोगों ने घटना पर शोक जताया है.

डुमरी़

निमियाघाट थाना क्षेत्र के खाखी जंगल के समीप डुमरी-बेरमो पथ पर तीन बाइक के बीच हुई टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को खाकी जंगल के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हुई. इस बीच पीछे-पीछे चल रही एक अन्य बाइक भी दोनों बाइक से जा टकरायी. इस दुर्घटना में बाइक में सवार डुमरी थाना क्षेत्र के मंगलुआहर निवासी अमित महतो, दूसरे बाइक में सवार बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला निवासी कृष्णा कुमार व विजय कुमार और एक अन्य बाइक में सवार चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो निवासी संजय कुमार और उसकी पत्नी दीपज्योति देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची निमियाघाट पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दीपज्योति देवी (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद में इलाज के दौरान एक अन्य घायल कृष्णा कुमार (17 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version