कोलकाता से साइकिल चलाकर बोकारो पहुंचा युवक, पुलिस ने भेजा क्वारेंटाइन सेंटर
कसमार प्रखंड के बगियारी गांव निवासी एक युवक जो एक पैर से दिव्यांग है, उसने कोलकाता से 500 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करते हुए 21 अप्रैल की दोपहर कसमार पहुंच गया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी स्क्रीनिंग करने के बाद उसे क्वारेंटाइन में भेज दिया है. युवक ने बताया कि वह हावड़ा से 60 किलोमीटर दूर बादुरिया में एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता था.
बोकारो : कसमार प्रखंड के बगियारी गांव निवासी एक युवक जो एक पैर से दिव्यांग है, उसने कोलकाता से 500 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करते हुए 21 अप्रैल की दोपहर कसमार पहुंच गया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी स्क्रीनिंग करने के बाद उसे क्वारेंटाइन में भेज दिया है. युवक ने बताया कि वह हावड़ा से 60 किलोमीटर दूर बादुरिया में एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता था.
Also Read: कोविड-19 महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को गति देने के प्रयास में जुटा केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय
हमारे संवाददाता दीपक सवाल को उसने बताया कि कंपनी के मालिक ने प्रत्येक सप्ताह 500 रुपये खर्च देने की बात कही थी, लेकिन एक सप्ताह के बाद जब पैसा देना बंद कर दिया तब भूख से मरने की स्थिति आ गयी. दोस्तों से उधार लेकर कुछ दिन खर्च चलाया, लेकिन बाद में उसने फैसला किया कि किसी तरह कसमार स्थित अपने घर लौट जायेगा.
उसने एक दोस्त से 1500 रुपये उधार लिये और 1200 रुपये में एक पुरानी साइकिल खरीदी और उस साइकिल से कोलकाता, आसनसोल, दुर्गापुर, धनबाद के रास्ते बोकारो पहुंच गया. लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय कर वह 21 अप्रैल को कसमार पहुंचा. रास्ते में कई मुश्किलों का सामना भी किया.
बंगाल-झारखंड बॉर्डर और बराकर पुल पहुंचा तो पुलिस को देखकर सड़क छोड़ नदी में साइकिल लेकर कूद गया और छाती भर पानी में साइकिल उठाकर पार हुआ. कसमार स्थित बगियारी पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस जब उसके घर पहुंची और उसे लेकर कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब ने उनका चिकित्सीय जांच की. जांच में सर्दी खांसी बुखार जैसे कोई लक्षण नहीं दिखे. फिर युवक को टांगटोना पंचायत के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.