Bokaro News : ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Bokaro News : फुसरो बाजार के पास पोल संख्या 30/7 एवं 30/5 के समीप सोमवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
फुसरो. बरकाकाना-गोमो रेलखंड में फुसरो बाजार के पास पोल संख्या 30/7 एवं 30/5 के समीप सोमवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सूचना पर बेरमो थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटनास्थल में मिला युवक का मोबाइल फोन भी टूट गया था. जानकारी के अनुसार हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस कुछ देर पहले गुजरी थी. आशंका है कि उसी से कटकर युवक की मौत हुई है
सड़क दुर्घटना में पेंक के युवक की मौत
बेरमो. पेक नारायणपुर थाना अंतर्गत पेक निवासी जसीम अंसारी की मौत पुणे के कैद गांव में सड़क दुर्घटना में हो गयी. इस घटना में पेक के ही बिनोद सिंह व छत्तीसगढ़ के बलवंत कुमार घायल हो गये. इन दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये सभी पुणे में राज मिस्त्री का काम करते थे. शनिवार की शाम मोटरसाइकिल से आवास लौट रहे थे. इसी दौरान चारपहिया वाहन से मोटरइसाकिल की जोरदार टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर ही जसीम की मौत हो गयी. वह तीन माह पहले रोजगार के लिए पुणे गया था. रविवार को पोस्टमार्टम करा कर शव को एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है. परिवार में माता, पिता, पत्नी, दो पुत्र व तीन पुत्री हैं. पूर्व मंत्री बेबी देवी, झामुमो नेता अखिलेश महतो, मुखिया सुखमती देवी, पंसस प्रीति कुमारी, गुरु प्रसाद पटेल , कुतुब अंसारी आदि ने घटना पर शोक जताया है..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है