Bokaro News : भाई के आवास में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Bokaro News : बोकारो सेक्टर 4 जी (आवास संख्या 4111) में सोमवार को बीएसएलकर्मी के भाई ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
बोकारो. सेक्टर 4 जी (आवास संख्या 4111) में सोमवार को बीएसएलकर्मी के भाई ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. निशांत कुमार उरांव अपने बड़े भाई दीपांश उरांव के साथ रहते थे. दीपांश बीएसएल में काम करते हैं. भाई के सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. निशांत गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बेती गांव का रहनेवाला था. मृतक का भाई दीपांश ने बताया कि भाई निशांत उसके साथ रहता था. भाई को बोलकर वह गांव गया था. सोमवार की सुबह जब गांव से वापस बोकारो सेक्टर चार जी स्थित आवास लौटा, तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब नहीं मिला. न ही कोई आवाज आवास के अंदर से आयी. किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो देखा कि भाई सिलिंग पखा के सहारे लटका हुआ है. इसके बाद घटना की सूचना सेक्टर चार थाना को दी . पुलिस आवास पर पहुंची. भाई निशांत बेरोजगार था. इस कारण लगातार तनाव में रहता था. घटना स्थल पर जांच कर रहे एसआइ आवेंद्र कुमार साव ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. सेक्टर चार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि युवाओं को समझने की जरूरत है कि बेरोजगारी कोई समस्या नहीं है. रोजगार के अवसर तलाशे जा सकते है. आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है. अवसाद को परिवार के साथ बांटें. समस्या का हल स्वत: निकल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है