22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथारा में दिनदहाड़े घर में घुस युवक की हत्या

कथारा में दिनदहाड़े घर में घुस युवक की हत्या

कथारा. कथारा ओपी क्षेत्र के झिरकी रविदास टोला में दिनदहाड़े घर में घुस कर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक मनीष रविदास (25 वर्ष) युगेश्वर रविदास का पुत्र था. हत्यारा अकेले बाइक से आया था. घटना को अंजाम देने के बाद वह झिरकी मुस्लिम मुहल्ले के रास्ते तेनुघाट की ओर फरार हो गया. अपराधी के हाथ-पैर खून से सने थे. परिजनों के अनुसार, मनीष मुंबई में काम करता था. अभी वह घर पर रह रहा था. मनीष तीन भाइयों में बड़ा था. परिजनों ने बताया कि मनीष नये घर में अकेले था. कुछ ही दूरी पर स्थित पुराने घर से उसकी मां नये घर में आयी, तो मनीष को खून से लथपथ पड़ा पाया. उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी पहुंचे और मनीष को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव कथारा अस्पताल में रखा गया है और मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

घटनास्थल से नहीं मिला हथियार, फॉरेंसिक टीम की मदद लेगी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. गोमिया इंस्पेक्टर ने बताया कि घर से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. घर के कमरे में ताला लगा दिया गया है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलायी जायेगी. मृतक के घर के निकट झिरकी तेनुघाट जाने वाले रास्ते पर बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गयी, तो इसमें हत्यारा मनीष के घर में घुसते दिख रहा है. कुछ देर बाद वह निकलता है और बाइक से भाग जाता है. पुलिस फुटेज के आधार पर हत्यारे की पहचान कर रही है. शाम लगभग छह बजे गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद मृतक के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया. श्री प्रसाद ने कहा कि पुलिस हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे. मौके पर एसआइ रवि चौरसिया, एएसआइ केएन पाठक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें