चोरी मामले में एक युवक गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
चोरी मामले में एक युवक गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
चंद्रपुरा. 16 और 17 मई को चंद्रपुरा क्षेत्र में दो घरों से हुई चोरी के मामले में पुलिस निरीक्षक द्वारा गठित विशेष जांच टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. सोमवार को चंद्रपुरा थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि विशेष टीम को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों कांड में संलिप्त अपराधी स्वीपर कॉलोनी (डोमपाड़ा) के खेत में गांजा पी रहे हैं. टीम ने छापामारी कर बिरसा बस्ती निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया. वर्तमान में वह चर्च रेड में जगदीश सिंह सरदार के घर में किराये पर पर रह रहा था. उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी के 500 रुपये और उसके साथी सूरज कुमार के घर से चोरी के बर्तन बरामद किये गये. इसमें कांसा की दो थाली व एक बड़ा कटोरा, पीतल की चार थाली, एक छोटी थाली, एक लोटा, एक बाल्टी, एक डेगची, एक बड़ा गमला, एक बड़गुना गमला, एक डोलची व एक दीया शामिल है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 16 और 17 मई को संडे मार्केट के दिनेश कुमार व डी टाइप खटाल के बिंदेश्वरी राम के घर में हुई चोरी में आधा दर्जन चोर शामिल थे. अन्य की खोज की जा रही है. थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि 17 मई को डी टाइप खटाल में हुई चोरी के क्रम में लोगों द्वारा खदेड़े जाने के क्रम में चोर का एक मोबाइल गिर गया था. इसके आधार पर कई चोरों का पता लगा है. बहुत जल्द वे पकड़े जायेंगे. विशेष टीम में थाना प्रभारी के अलावा सअनि अजमत हुसैन व माघो टुडू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है