BOKARO NEWS : गोमिया में युवक और कथारा में किशोरी ने फांसी लगा कर दी जान

BOKARO NEWS : गोमिया में युवक और कथारा में किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:03 AM

गोमिया कथारा. गोमिया में युवक और कथारा में किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आइइएल थाना क्षेत्र के गोमिया बैंक मोड़ के समीप रहने वाले विशेश्वर साव उर्फ चिंगड़ी (35 वर्ष) ने बुधवार की शाम को अपने घर में फांसी लगा ली. वह रोज की तरह शाम को घर आया. घर के अन्य सदस्य घर के बाहर दुकान में बैठे हुए थे. काफी देर तक विशेश्वर बाहर नहीं आया तो लोग घर के अंदर गये. वह फंदे पर झूलता मिला. सूचना पर थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो पुलिस टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री हैं. जिप अध्यक्ष सुनीता देवी व समाजसेवी चितरंजन साव भी घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इधर, सीसीएल कथारा कोलियरी दो नंबर कॉलोनी के आवास संख्या-1बी/317 में 17 वर्षीया मनीषा कुमारी ने दुपट्टा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार रात लगभग साढ़े दस बजे की है. मनीषा कसमार गांव की रहने वाली थी और कथारा चार नंबर झोपड़ी पट्टी में मामा घर है. दो नंबर कॉलोनी निवासी स्टोरकीपर प्रवीण कुमार सिंह के यहां कई साल से नौकरानी का काम करती थी और यहीं रहती थी. मंगलवार की रात को आवास में मनीषा के अलावा प्रवीण कुमार की 85 वर्षीय माता थी. प्रवीण, उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भुरकुंडा-पतरातू संबंधियों के यहां गये हुए थे. देर रात लौटने के क्रम में पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी फोन पर दी गयी. इधर, सूचना मिलते ही कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, केएन पाठक दल-बल के साथ पहुंचे. फंदे से युवती का शव उतारा गया. प्रवीण की मां ने बताया कि रात को भोजन करा कर मनीषा अपने रूम गयी. वापस नहीं आयी तो जाकर देखा तो घटना का पता चला. सुबह घटना की सूचना पाकर मृतका के माता-पिता और मामा पहुंचे. सभी की उपस्थिति में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version