Bokaro News : एएडीओसीएम परियोजना को मिली दो नयी हॉलपैक मशीनें
Bokaro News : बढ़ेगा परियोजना का उत्पादक ग्राफ : जीएम
Bokaro News :
सीसीएल ढोरी एरिया की एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना को दो नयी हॉलपैक मशीनें मिली. बुधवार को इसका उद्घाटन मुख्यालय जीएम सुबोध कुमार व ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने किया. मुख्यालय जीएम ने कहा कि इससे परियोजना का उत्पादक ग्राफ बढ़ेगा. ढोरी एरिया का भविष्य उज्ज्वल है. जीएम ने कहा कि इससे कोयला उत्पादन कार्य में गति मिलेगी. पीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से एरिया में डिपार्टमेंटल पांच लाख टन और आउटसोर्सिंग लगभग नौ लाख टन कोयला उत्पादन किया गया है. ओबी निस्तारण में 17.77 प्रतिशत का ग्रोथ है. कहा कि परियोजना को पिछले दो सप्ताह में पांच हॉलपैक मशीनें मिली हैं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है