12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जिले के 24 स्थानों पर सात नद-नदी की उतारी जायेगी आरती

दामोदर बचाओ आंदोलन 16 जून को करेगा विशेष कार्यक्रम आयोजित

बोकारो. पर्यावरण संरक्षण, नद-नदी की रक्षा व जन जागरण के उद्देश्य से दामोदर बचाओ आंदोलन व दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से गंगा दशहरा यानी 16 जून को विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा. जिला के 24 स्थान पर सात नद-नदियों की आरती उतारी जायेगी. ये जानकारी गुरुवार को दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने दी. श्री सिन्हा ने बताया कि उक्त सभी कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न प्रतिष्ठान के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य हिस्सा लेंगे. सभी कार्यक्रम में लिए संयोजक तय कर लिया गया है. जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला में दामोदर नद तट पर ललपनिया, तेनुघाट डैम, जारंगडीह-खेतको, जरीडीह बाजार, राम बिलास 2 उवि, हिंदुस्तान पूल-फुसरो, भंडारीदह, चंद्रपुरा, तेलमच्चो व अमलाबाद में आरती कार्यक्रम होगा. वहीं कोनार नदी तट पर बोकारो थर्मल व बनासो मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होगा. दुग्दा में जमुनिया नदी तट व पेटरवार में अंबा नदी की आरती उतारी जायेगी. वहीं भैरव स्थान-भोजुडीह, झरना आश्रम-झरिया रोड व दीवानगंज में इजरी नदी तट पर आरती होगी. चास गरगा पूल, पांडेयपुल-चीराचास, सिटी कॉलेज, हनुमान नगर, बारी को-ओपरेटिव पूलव गरगा डैम के पास गरगा नदी की आरती उतारी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें