99.93 परसेंटाइल लाकर अभिज्ञान बने स्कूल टॉपर
एआरएस पब्लिक स्कूल का जेइइ मेन में बेहतरीन प्रदर्शन
बोकारो.
एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच के विद्यार्थियों ने जेइइ मेन के जारी परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अभिज्ञान सिन्हा 99.937 परसेंटाइल अंक लाकर स्कूल टॉपर बने हैं. वहीं अनमोल कुमार साह 98.438 द्वितीय, सारिका स्पर्शिका 95.89 तृतीय, दिव्यांशु कुमार मिश्रा 94.396, लकी कुमार 92.266, नेन्सी कुमारी 91.103 व लक्की चटर्जी को 90.369 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. इस सफलता पर स्कूल में जश्न का माहौल है. इस रिजल्ट पर स्कूल निदेशक राम लखन यादव, प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, प्रशासक सत्यम, उप प्राचार्य सुमनकांत ठाकुर ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.दी ओरिएंटल स्कूल के छात्रों ने जेइइ मेन में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन – जैनामोड़.
दी ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेइइ मेन-2 के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. जहां स्कूल के देवांश खंडेलवाल 99.69 परसेंटाइल अंक लाकर स्कूल टॉपर बने हैं, वहीं साकेत कुमार- 98.13 द्वितीय, कुमार अग्रवाल ने 96.87 तृतीय, सिद्धार्थ कुमार मंडल ने 95.25, आशीष राज ने 91.47 व अंकित कुमार ने 90.94 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. विद्यालय के प्राचार्य आमिर हुसैन, चेयरमैन मुश्ताक अहमद, उप प्राचार्य अमित कुमार बरनवाल, मैनेजर आशिया खातून ने खुशी जताते हुए सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. प्राचार्य डॉ अमीर हुसैन ने कहा कि छात्रों ने जेइइ मेन परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन कर पूरे ओरिएंटल परिवार का गौरव बढ़ाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है