एआइआर 466 के साथ अभिज्ञान सिन्हा बने बोकारो टॉपर

जेइइ एडवांस्ड-2024 में बोकारो के 150 से अधिक स्टूडेंट्स ने सफल

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:20 AM

वरीय संवाददाता, बोकारो.

जेइइ एडवांस्ड-2024 में स्टील सिटी बोकारो के 150 से अधिक स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है. जेइइ एडवांस्ड-2024 में ऑल इंडिया रैंक-एआइआर 466 के साथ एआरएस पब्लिक स्कूल-बीएसएल एलएच का अभिज्ञान सिन्हा बोकारो टॉपर बने हैं. अभिज्ञान को फिजिक्स में 97, केमेस्ट्री में 91 व मैथ्स में 72 अंक मिले हैं. पॉजिटिव टोटल मार्क्स 264 है, जबकि टोटल मार्क्स 260 है. एआईआर 1193 के साथ डीपीएस बोकारो के रक्षित राज दूसरे, एआइआर 1374 के साथ डीपीएस बोकारो के रेयान सिंह तीसरे, एआइआर 2845 के साथ डीपीएस बोकारो की अवंतिका गुप्ता चौथे व एआइआर 3448 के साथ चिन्मय विद्यालय बोकारो के अनिमेष राय पांचवें पायदान पर रहे. यहां उल्लेखनीय है कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेइइ मेन दो सत्रों में आयोजित किया गया था. परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से 01 फरवरी के बीच व दूसरा सत्र 4 से 12 अप्रैल की अवधि में आयोजित किया गया था. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सर्वश्रेष्ठ स्कोर को जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल के रूप में लिया गया था. 26 मई को आयोजित जेइइ एडवांस्ड-2024 परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी आइआइटी में नामांकन के लिए आवेदन कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version