BSL के विभिन्न सेक्टर में 4 साल में करीब 1000 क्वार्टर पर कब्जा, राज्यसभा में इस्पात राज्यमंंत्री का जवाब

बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न सेक्टर्स में पिछले चार साल में 978 क्वार्टर पर कब्जा हुआ है. इसका खुलासा राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पूछे प्रश्न पर इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अतारांकित प्रश्नों का उत्तर देते हुए दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 7:27 PM

Jharkhand News: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के विभिन्न सेक्टरों में चार साल में 978 क्वार्टर पर कब्जा हुआ है. 31 मार्च, 2018 को BSL के 399 क्वार्टरों पर कब्जा था, जो 31 मार्च 2022 तक बढ़कर 1377 हो गया है. पिछले पांच वर्षों के दौरान मुख्य रूप से पूर्व कर्मचारियों द्वारा ही क्वार्टरों पर अनाधिकृत कब्जा किया गया है. यह जानकारी इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने राज्यसभा में अतारांकित प्रश्नों का उत्तर देते हुए दिया.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के सवाल पर इस्पात राज्यमंत्री का जवाब

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सवाल किया था कि बोकारो इस्पात टाउनशिप पर विगत पांच वर्षों का अतिक्रमण जैसे जमीन, आवास‍/क्वार्टर आदि का ब्यौरा क्या है? इसके जवाब में श्री कुलस्ते ने कहा कि अनाधिकृत कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त अवधि के दौरान 277 क्वार्टर खाली कराये गये. साथ ही बताया विजुअल सर्वे के अनुसार पांच वर्षो के दौरान अतिक्रमण भूमि में अंतर नहीं आया है.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के सवाल

श्री साहू ने सवाल किया था कि बोकारो टाउनशीप में कुल बिजली खर्च कितना है? बिजली ट्रांसमिशन से कितना नुकसान है? क्या कारण है? रोकने के लिए पांच वर्षों में क्या उपाय हुए? श्री कुलस्ते ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बोकारो टाउनशीप में विद्युत आपूर्ति की कुल लागत लगभग 199.33 करोड़ रूपये है. तकनीकी कारणों, पुराने केबल कंडक्टर और अनाधिकृत कनेक्शन/ट्रांसमिशन के कारण हानि लगभग 38.87 प्रतिशत है.

Also Read: Jharkhand: भाकपा ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ शुरू किया जन अभियान, रोजगार की कर रहे मांग

इस्पात मंत्री ने दिया जवाब

इस पर इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जवाब दिया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान बीएसएल टाउनशिप में ट्रांसमिशन में हानि को रोकने के लिए कई उपाय किये गये है. उसके तहत पुराने कंडक्टर को बदला गया है. बिजली चोरी रोकने के लिए कुछ क्षेत्रों में एरियल बंच केबल लगाया गया है. सभी सेक्टरों में अवैध कनेक्शन को हटाने के लिए एलटी हूकिंग अभियान चलाया गया है. लो टेंशन नेटवर्क की भूमिगत केबलिंग की गयी है.

अतारांकित प्रश्न के जवाब

श्री साहू ने पूछा था बीएसएल में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) का नया पद सृजित करने का क्या कारण है? नये पद सृजन के बाद टाउनशिप में कितना अतिक्रमण कम हुआ है. जवाब में श्री कुलस्ते ने कहा कि बीएसएल में सुरक्षा प्रमुख का पद पहले से ही अस्तित्व में है. जिसे वर्तमान में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) का पदनाम दिया गया है. श्री साहू ने बीएसएल टाउनशिप की भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित सवाल अतारांकित प्रश्न के तहत पूछा था.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

Next Article

Exit mobile version