फरार अभियुक्त पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार

26 मार्च से प्रिंस सहित अन्य कई संदिग्ध चल रहे थे फरार

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:43 PM

बोकारो. चास थाना के आर्म्स एक्ट का फरार अभियुक्त प्रिस कुमार गुप्ता उर्फ भाटिया सोमवार की रात चास के चंद्रा टाॅकीज के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया. प्रिंस अपने साथियों से मिलने चास आया था. इसकी भनक पुलिस को मिल गयी थी. इसे लेकर एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह ने अपने नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी. त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. प्रिंस के पास से पुलिस को एक कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन मिला. जिसे जब्त कर लिया गया. न्यायिक हिरासत में मंगलवार को चास जेल भेज दिया गया. चास एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी का रहनेवाला है. 26 मार्च को चास पुलिस को सूचना मिली थी कि चास ब्लॉक के पीछे पिस्टल के साथ कुछ संदिग्ध बैठे है. सूचना पर त्वरित कर्रवाई करते हुए पुलिस ने वंशीडीह निवासी श्याम सिंह को एक लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था. छापामारी के दौरान प्रिंस गुप्ता सहित अन्य संदिग्ध भागने में सफल रहे थे. पुलिस अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापामारी दल में चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, पुअनि धीरज कुमार, पुअनि संदीप कुमार, सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version