Loading election data...

Scholarship Scam : झारखंड में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच करेगी एसीबी, इस तारीख तक सभी उपायुक्तों से मांगी गयी रिपोर्ट

Scholarship Scam : रांची : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से संचालित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई अनियमितता की जांच एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) करेगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में हुई गड़बड़ी की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दिया गया है. इस बाबत सभी उपायुक्तों से 31 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 3:49 PM
an image

Scholarship Scam : रांची : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से संचालित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई अनियमितता की जांच एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) करेगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में हुई गड़बड़ी की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दिया गया है. इस बाबत सभी उपायुक्तों से 31 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी गयी है.

Also Read: Vijay Diwas : 1971 के भारत-पाक युद्ध में कैसे भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया, पढ़िए वीर जवान जयपाल नायक की जुबानी

छात्रवृत्ति में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को उपलब्ध कराई जाने वाली छात्रवृति के संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. इस संदर्भ में सभी उपायुक्तों से 31 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट में संस्थान एवं प्रत्येक आवेदक के भौतिक सत्यापन के संबंध में निर्धारित नीति के आलोक में विस्तृत जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Also Read: झारखंड के लातेहार में पुलिस और टीपीसी में भीषण मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, एके-47 हथियार बरामद

आपको बता दें कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और मेरिट स्कॉलरशिप की राशि का गबन मामले का खुलासा हुआ था. इसी के आलोक में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से इसकी प्रारंभिक जांच कराने का निर्णय लिया है.

Also Read: तमिलनाडु से एयरलिफ्ट होकर रांची पहुंची लड़कियों के खिले चेहरे, काम और अच्छे पैसे का लालच देकर ले गये थे बिचौलिए

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version