मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन शुरू

बोकारो : झारखंड सरकार के निर्देशानुसार झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के सखी मंडलों द्वारा जिले के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन शनिवार से शुरू किया गया. इस किचन में अति जरूरतमंदाें को मुफ्त में दो समय का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. इस क्रम में शनिवार को कुल 45 पंचायतों में ग्राम […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 1:48 AM

बोकारो : झारखंड सरकार के निर्देशानुसार झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के सखी मंडलों द्वारा जिले के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन शनिवार से शुरू किया गया. इस किचन में अति जरूरतमंदाें को मुफ्त में दो समय का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. इस क्रम में शनिवार को कुल 45 पंचायतों में ग्राम संगठन/सखी मंडल की दीदियों द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत असहाय, जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन कराया गया. डीडीसी रवि राजन मिश्रा के अनुसार इन केंद्रों का संचालन लाकडाउन की अवधि तक किया जायेगा व आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है. केंद्रों के संचालन के लिए विभाग द्वारा संबंधित सखी मंडलो/ग्राम संगठन के खाते में 20,000 रुपये भेजने की कार्रवाई की ज रही है. सभी केंद्रों पर कोरोना के संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version