Bokaro News : ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, केस
Bokaro News : गौस नगर निवासी तमन्ना परवीन की शिकायत पर चास थाना की पुलिस ने रविवार को दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है.
Bokaro News : बोकारो के गौस नगर निवासी तमन्ना परवीन की शिकायत पर चास थाना की पुलिस ने रविवार को दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. मामले में पति अख्तर अली अंसारी, भैसूर मजहर अंसारी, अफज़ल अंसारी, अजहर अंसारी, ससुर पेशकार अंसारी, सास नजमा खातून, गौतमी रूही ताज को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता के अनुसार वर्ष 2014 में शादी के बाद आरोपी दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट व प्रताड़ित कर रहे थे. 27 अक्तूबर को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया. मायके में थी तो एक नवंबर को व्हाट्सएप पर आयशा परवीन नामक महिला के साथ कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भेजी गयी. कुछ देर बाद फोन पर बताया गया कि अख्तर के साथ उसकी शादी हुई है. वह उसकी दूसरी पत्नी है. ससुराल पक्ष के लोगों से इस बात की चर्चा की गई, तो मारपीट की गयी. दूसरी तरफ तमन्ना परवीन के भैसूर मजहर अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने नईम अंसारी, पप्पू खान, परवेज आलम, विनय सिंह, बेनजीर मिर्जा व 30 अज्ञात को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. सूचक का कहना है कि आरोपी एक नवंबर को उसके घर में घुस आये. छोटे भाई के साथ जान मारने की नीयत से मारपीट करने लगे. जब परिवार के अन्य सदस्य बचाव में आयेतो पिस्टल के बट से मारकर बेहोश कर दिया. छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया. कार में अपहरण कर अपने घर ले गये, जहां बेरहमी से मारपीट की गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है