BOKARO NEWS : कोयला तस्करी मामले में नामजद आरोपी गिरफ्तार

BOKARO NEWS : 24 अगस्त की रात पुलिस ने जब्त किया था कोयला लदा हाइवा

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:48 AM
an image

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला तस्करी के चर्चित सरगना जारंगडीह निवासी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को तेनुघाट उपकारा भेज दिया. थाना क्षेत्र का आरोपी अभियुक्त थाना कांड संख्या 76/2014 में नामजद आरोपी था. थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 24 अगस्त की रात थाना क्षेत्र के सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी से हाइवा में कोयला लोड कर बाहर की मंडियों में भेजने की सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया था. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर धंधेबाज हाइवा को लेकर भागने लगे थे. पुलिस ने पीछा कर कोयला सहित हाइवा को जब्त कर लिया था. मामले में जारंगडीह अपर बंगला निवासी संदीप सिंह, आइबीएम कॉलोनी कमलटोला कथारा निवासी मंटूलाल यादव उर्फ रोहित यादव, खेतको ठाकुरटोला निवासी शंकर ठाकुर व शिवचरण नायक, जारंगडीह निवासी राजा अंसारी, चलकरी निवासी पप्पू मंडल, ऊपरघाट के लहिया निवासी शखावत अंसारी तथा चालक अली हुसैन सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया था. बताया कि उपरोक्त सभी लोग पूर्व में भी कोयला तस्करी के कई मामलों में आरोपित हैं. इसके अलावा बाकी नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में कांड के अनुसंधानक अजीत कुमार जवानों के साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version