फुसरो. बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी तथा उनके पति जितेंद्र महतो पर बेरमो अंचल के सेवानिवृत्त सर्किल इंस्पेक्टर रवि प्रताप वाजपेई की पत्नी रीना वाजपेई ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को बेरमो थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि मेरा मोहनलाल इंटरप्राइजेज के नाम से लोहा स्क्रैप, कोयला ऑक्शन का लाइसेंस जीएसटी से अनुबंध है. गिरिजा देवी भी लोहा स्क्रैप, कोयला ऑक्शन का लाइसेंस राजमधु इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर हैं. उन्होंने अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने तथा मुनाफा आधा-आधा करने की बात कही. मैंने 25 अक्टूबर 2021 को बेरमो प्रखंड कार्यालय में एकरारनामा कर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेक नंबर 009049 से 40 लाख रुपये राजमधु इंटरप्राइजेज को दिये. 24 दिसंबर 2021 को मुनाफे के रूप में मेरे अकाउंट में दो लाख 20 हजार रुपये भेज कर कहा गया कि हिसाब बाद में कर लेंगे. 10 जनवरी 2022 को मैंने चेक संख्या 10011834 के द्वारा पुनः कंपनी में 40 लाख रुपये दिये. इसके बाद फिर चेक संख्या 10011837 से 40 लाख रुपये दिये. 16 अप्रैल 2022 को पुराना हिसाब मांगने पर 110000 रुपये उन्होंने मेरे अकाउंट में ट्रांसफर किये. 25 अप्रैल 2022 से 13 जून 2022 तक उन्होंने कुछ पैसे और भेजे. इसके बाद मैंने चेक संख्या 10011838 से 10 लाख रुपया राजमधु इंटरप्राइजेज के नाम से दिया. पुन: 23 जून 2022 को ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर 10 लाख रुपये लिये. कहा कि 25 अक्टूबर 2021 से लेकर 31 अगस्त 2022 के बीच पांच किश्तों में एक करोड़ 40 लाख रुपये चेक के माध्यम से राजलक्ष्मी इंटरप्राइजेज के खाते में दिये. इसके अलावा मकोली के बंगले की चाबी भी विश्वास पर दे दी. लेकिन अभी तक 1.40 कराेड़ रुपया वापस नहीं किया गया है. बाद में हम दोनों पति-पत्नी का कैंसर का इलाज कोलकाता में चलने लगा. इस मामले पर जितेंद्र महतो ने कहा कि आरोप निराधार है. मैंने रीना वाजपेई से डेढ़ करोड़ रुपया लिया था. वह वापस कर दिया है. बैंक स्टेटमेंट में देखा जा सकता है. वह लालच में और पैसा मांग रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है