बिहार पुलिस जवान के हत्यारोपी चार दिनों बाद भी गिरफ्त से दूर
25 मार्च को होली के दिन चास में कर दी गयी थी मोनू कुमार की हत्या
By Prabhat Khabar News Desk |
March 28, 2024 11:31 PM
बोकारो. बिहार पुलिस के जवान मोनू कुमार के हत्यारोपी चार दिन बाद भी चास पुलिस के गिरफ्त से दूर है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में हरे रंग की शर्ट पहनकर भागता एक युवक दिखा है. पुलिस के अनुसार युवक दीपू मिश्रा ही हत्याकांड का आरोपी है. फिलहाल चास पुलिस टीम बना कर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने में जुटी है. चास थाना इंस्पेक्टर एमडी खुर्शीद ने कहा कि पुलिस टीम आराेपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी है.
क्या है पूरा मामला
:
मोनू कुमार चीरा चास स्थित कुंज विहार – बसेरा, आवास नंबर 143 निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र थे. बिहार पुलिस के जवान थे. भागलपुर जिला बल में पदस्थापित थे. होली की छुट्टी में 25 मार्च की सुबह भागलपुर से बोकारो आए थे. दोपहर में रामनगर कॉलोनी में अपनी बहन से मिलने उसकी ससुराल गए थे. इसके बाद मुस्कान अस्पताल गली से होकर लौट रहे थे. चर्चा है कि इसी क्रम में वहां मौजूद दीपू मिश्रा नामक युवक अपने साथियों के साथ खड़ा था. मोनू की गाड़ी रोक कर रंगदारी में शराब की मांग की गयी. मोनू के आपत्ति दर्ज करने पर दीपू ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से मोनू के शरीर पर कई बार हमला कर दिया. घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोग आनन-फानन में मोनू को मुस्कान अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.