यौन शोषण करने के आरोपी को जेल भेजा
यौन शोषण करने के आरोपी को जेल भेजा
दुगदा. शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से किशोरी का यौन शोषण करने के आरोपी नाबालिग लड़के को गुरुवार को दुगदा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगदा बस्ती निवासी एक 17 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक व्यक्ति का नाबालिग पुत्र शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से यौन शोषण कर रहा था. जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़के ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. तब पीड़िता एवं उसके परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इसके यह खबर देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में फैल गयी और दुगदा थाना परिसर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं-पुरुषों की भीड़ जमा हो गये. आक्रोशित ग्रामीण आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार एवं चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार ने मामले की जांच पड़ताल कर दुगदा थाना कांड संख्या 21/24, भादवि की धारा 417, 376 पोक्सो एक्ट 4/6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.