बोकारो. समाहरणालय सभागार में शनिवार को नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिला अंतर्गत जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान की शुरूआत डीसी विजया जाधव, डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, एसी मुमताज अंसारी, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता ने किया. श्रीमती जाधव ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कृषि एवं आजीविका से संबंधित सूचकांकों पर कार्य किया जाना है. नीति आयोग ने जिले के गोमिया प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित किया है. संपूर्णता अभियान के तहत जुलाई, अगस्त व सितंबर तीन माह के अंदर नीति आयोग निर्धारित सभी छह इंडिकेटरों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करे. श्रीमती जाधव ने कहा कि स्वास्थ्य व पोषण के इंडिकेटर में प्रथम तिमाही के अंदर सभी गर्भवती महिलाओं प्रसव पूर्व जांच, 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का बीपी जांच, मधुमेह जांच, शत प्रतिशत टीकाकरण, गर्भवती के बीच पोषाहार का वितरण किया जायेगा. साथ ही आजीविका समूह के बीच रिवाल्विंग फंड का वितरण, कृषि विभाग संग्रह मिट्टी के नमूने का परीक्षण कर सॉयल हैल्थ कार्ड जारी करना शामिल है. डीडीसी श्री प्रसाद ने लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाकर योजनाबद्ध कार्य करने को कहा. डीसी ने सभी को लक्ष्य प्राप्ति को लेकर प्रतिज्ञा शपथ दिलायी. मौके पर सीएस डॉ दिनेश कुमार, सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, एडीपीआरओ अविनाश कुमार, डीडीएम स्वास्थ्य कुमारी कंचन कुमारी, नीति आयोग की तान्या गुप्ता, बसंत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है